पुरुषों के लिए जरूरी Skin Care Tips

www.easylifehindi.com

Dumbbells
Dumbbells

महिलाओं की तरह पुरुषों को भी अपनी स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए, जिससे स्किन साफ, सुंदर, जवां और आकर्षक नजर आए।

पुरुषों को अपनी स्किन को रूखा और सख्त होने से बचाने के लिए सबसे पहले  अपनी स्किन टाइप के अनुसार एक अच्छी मॉयश्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करना  चाहिए।

अच्छे मॉयश्चराइजर का इस्तेमाल

पुरुषों की त्वचा के लिए भी CTM यानी Cleansing Toning और Moisturizing उतनी ही जरूरी है, जितनी महिलाओं की स्किन के लिए।

CTM करना जरूरी

पुरुषों को अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही फेस वाश का इस्तेमाल करना चाहिए, चेहरे पर साबुन का उपयोग तो बिल्कुल भी न नहीं करना चाहिए।

फेस वाश

सेविंग करने के लिए हमेशा एक अच्छी क्वालिटी की शेविंग क्रीम का ही  इस्तेमाल करें, इसके लिए एलोवेरा युक्त सेविंग क्रीम सबसे अच्छा ऑप्शन हो  सकता है।

शेविंग क्रीम का इस्तेमाल

बियर्ड (दाढ़ी) के बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए एक अच्छी क्वालिटी के बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

बियर्ड ऑयल है जरूरी

लंबी बियर्ड वाले पुरुषों को बियर्ड धोने के लिए बियर्ड शैम्पू का अलग से  इस्तेमाल करना चाहिए। बियर्ड पर नार्मल शैम्पू या साबुन के इस्तेमाल से  बचना चाहिए।

बियर्ड शैम्पू का इस्तेमाल

पुरुषों को भी धूप में निकलने से पहले अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन का उपयोग जरूर करना चाहिए, जिससे UVA और UVB किरणों से बचा जा सके।

सनस्क्रीन का उपयोग

डेड स्किन सेल्स और चेहरे पर जमा गंदगी को निकालने के लिए वीक में एक बार फेस स्क्रब का इस्तेमाल भी जरूर करना चाहिए।

फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें

महिलाओं की तरह पुरुषों को भी अपने होठों का खास ख्याल रखना चाहिए, इसके लिए एक अच्छी क्वालिटी के लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

होंठों का ख्याल

किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही करें।

इस बात का ध्यान रखें

पुरषों के लिए दाढ़ी बढ़ाने के टिप्स