काले व फटे होंठों को मुलयाम और खूबसूरत बनाने के टिप्स

Arrow

अगर आप भी फटे, रूखे और काले होंठों से परेशान हो चुके हैं, तो फॉलो करे ये सिंपल टिप्स ---  

अपने शरीर में पानी की बिल्कुल भी कमी न होने दें, दिनभर 8-10 गिलास पानी अवश्य पिएं। 

अच्छी क्वालिटी के लिप बाम का इस्तेमाल करें, दिन में 2-3 बार लिप बाम का उपयोग कर सकते हैं, रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल अवश्य करना है।

रातभर के लिए 7-8 गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में भिगोकर रख दें, उसके बाद इन्हे पीसकर होंठों पर लगाए, 15-20 के बाद ठंडे पानी से धो लें।                

ताजे एलोवेरा जेल में एक विटामिन E कैप्सूल का ऑयल मिक्स करके होंठों पर लगाए, 20-25 मिनट इसे लगा रहने दें और उसके बाद इसे ताजे पानी से धो लें।

दरदरी पीसी चीनी में थोड़ा शहद मिलकर एक पेस्ट तैयार कर लें, इस पेस्ट को 2-3 मिनट के लिए होंठों पर रगड़े और फिर इसे ताजे पानी से धो लें, यह पेस्ट लिप स्क्रब की तरह काम करता है।

होंठों पर हमेशा एक अच्छी क्वालिटी की लिपिस्टिक का ही इस्तेमाल करें।   

अपने भोजन में विटामिन सी, विटामिन ई, प्रोटीन व विटामिन बी-12 की मात्रा बढ़ाये। साथ ही फल और सब्जियों का अधिक सेवन करें।   

Oily Skin से छुटकारा पाने का तरीका, जानने के लिए क्लिक करें