Face Pigmentation का घरेलू इलाज 

Easy Life Hindi

पिगमेंटेशन एक ऐसी स्थिति है, जो चेहरे की रंगत को फीका कर सकती है, इसलिए सही समय पर इसका इलाज जरूरी है। 

पिगमेंटेशन को कम करने के लिए घरेलू उपाय काफी मददगार साबित हो सकते हैं, आपको इनका इस्तेमाल अवश्य करके देखना चाहिए।   

अल्लू के एक छोटे टुकड़े को घिसकर इसका रस निकाल लें और फिर इसे पिगमेंटेशन वाली जगह पर लगाए, 20-25 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें। 

1. आलू

एलोवेरा के ताजे गूदे से चेहरे की अच्छी तरह मालिश करें, 20-30 मिनट लगे रहने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। 

2. एलोवेरा 

 चेहरे को हल्का गिला करके, चेहरे पर शहद लगाकर एक पतली लेयर बना लें, 15-20 मिनट लगे रहने के बाद इसे ताजे पानी से धो लें। 

3. शहद

Pigmentation कम करने में नींबू का इस्तेमाल भी काफी फायदेमंद होता है, नींबू को आधा काटकर इससे अपने पूरे चेहरे पर रगड़े और फिर 5-10 मिनट बाद चेहरा धो लें।  

4. नींबू

एक कटोरी में थोड़ा कच्चा दूध लेकर उसे रूई की मदद से चेहरे पर लगाए और इससे पूरे चेहरे की सफाई करें, उसके बाद पानी से चेहरा धो लें। 

5. कच्चा दूध

अरंडी तेल भी पिगमेंटेशन के लिए काफी फायदेमंद होता है, रात को सोने से पहले इससे चेहरे की मालिश करें और पूरी रात लगा छोड़ दें, अगली सुबह पानी से चेहरा धो लें। 

7. अरंडी तेल 

हफ्ते में दो बार मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से बने फेस पैक के इस्तेमाल से भी झाइयों में आराम मिलता है। 

8. मुल्तानी मिट्टी 

पिंपल्स के दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय

Arrow