Deepak Bhatt
www.easylifehindi.com
चेहरे का निखार बढ़ाये
त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए पपीता फेस पैक को सबसे अच्छा माना जाता है। पपीते में मौजूद विटामिन व मिनरल्स त्वचा को खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं।
कील-मुंहासे दूर करें
पपीता फेस पैक के इस्तेमाल से त्वचा हाइड्रेटेड और स्वस्थ रहती है, साथ ही इसके उपयोग से कील-मुंहासों की समस्या भी कम होती है।
त्वचा को जवां रखें
पपीता में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा पर बढ़ती उम्र के असर को कम करने में मदद करते हैं। इसके उपयोग से त्वचा लंबे समय तक जवां व खूबसूरत रहती है।
पिगमेंटेशन कम करने में सहायक
पपीता में विटामिन-सी भी अच्छी मात्रा में पायी जाती है, जो पिगमेंटेशन यानी चेहरे की झाइयों को कम करने में मदद करता है।
सनबर्न से राहत
धूप से जली त्वचा यानी सनबर्न को ठीक करने के लिए भी papaya face pack का इस्तेमाल किया जा सकता है। बहुत सी सनस्क्रीन में भी पपीते का इस्तेमाल किया जाता है।
पपीता फेस पैक सामग्री
पपीता फेस पैक बनाने के लिए आपको सिर्फ 1/4 कप पपीता और 2-3 चम्मच कच्चे दूध की जरूरत होगी।
बनाने का तरीका
पपीता और दूध को आपस में मिक्स करके इसका एक स्मूथ पेस्ट बना लें। ध्यान रहे की, यह पेस्ट बहुत ज्यादा पतला न हो।
इस्तेमाल का तरीका
अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें और 15-20 मिनट के लिए इसे लगा छोड़ दें। उसके बाद पानी से चेहरा धो लें।
कितनी बार इस्तेमाल करें
हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल सकते हैं।
पिंपल्स के दाग हटाने के लिए बेस्ट घरेलू उपाय