www.easylifehindi.com

Open Skin Pores

बंद करने के उपाय

Deepak Bhatt

हम सभी की स्किन में छोटे-छोटे छिद्र या पोर्स होते हैं, जिसने पसीना व सीबम (ऑयल) बाहर निकलता है।

लेकिन स्किन से अधिक ऑयल निकलने और बढ़ती उम्र के कारण यह पोर्स धीरे-धीरे बंद होने लगते हैं।

फिर धीरे-धीरे यह पोर्स बड़े होने लगते हैं जिस वजह से चेहरा बदसूरत दिखने लगता है। यह चेहरे पर खड्डों की तरह दिखते है।

चेहरे का खास ख्याल रखकर और कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप इन पोर्स को कुछ हद तक कम कर सकते हैं।

एलोवेरा

चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर गोलाई में थोड़ी देर मालिश करें, 15-20 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें।

नींबू

नींबू को बीच से आधा काटकर इसे हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें और फिर 10-15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें।

मुल्तानी मिट्टी

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट लगाने से भी open pores की समस्या काफी हद तक कम की जा सकती है।

टमाटर

टमाटर को बीच से आधा काटकर इसे हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर अच्छी तरह रगड़ें और फिर कुछ देर बाद पानी से चेहरा धो लें।

स्किन केअर

चेहरे पर ज्यादा ऑयल जमा न होने दें, दिन में 2-3 बार पानी से चेहरा जरूर धोएं और तेज धूप व प्रदूषण से भी चेहरे को बचाएं।

अन्य टिप्स

अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही अच्छी कंपनी के नेचुरल स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

पिंपल्स के दाग हटाने के टिप्स और घरेलू उपाय