Nail Polish लगाने का सही तरीका

www.easylifehindi.com

हर महिला का ख्वाब होता है की उसके नाखून दूसरों से कुछ अलग और खूबसूरत दिखें और लोगों के आकर्षक का केंद्र बने। 

नेल पेंट से जुड़े कुछ टिप्स को फॉलो करके आप अपने नाखूनों को खूबसूरत और आकर्षक बना सकते हैं। स्लाइड को आगे बढ़ाये

नेल पेंट की क्वालिटी से कभी भी समझौता न करें, हमेशा एक अच्छी कंपनी की अच्छी क्वालिटी वाली नेल पेंट का ही इस्तेमाल करें।

नेल पॉलीश को कभी भी नाखूनों पर सीधे तौर पर अप्लाई न करें, पहले बेसकोट  लगाएं। इससे नाखूनों की चमक कम नहीं होती और इनमें पीलापन भी नहीं आता।

नेल पेंट को आकर्षक बनाने के लिए दो कोट का इस्तेमाल करना चाहिए, ध्यान रहे की पहला कोट सूखने के बाद ही दूसरा कोट अप्लाई करें।

नेल पेंट को आकर्षक बनाने के लिए दो कोट का इस्तेमाल करना चाहिए, ध्यान रहे की पहला कोट सूखने के बाद ही दूसरा कोट अप्लाई करें।

नेल पेंट को जल्दी सुखाने के लिए इन्हें थोड़ी देर के लिए ठन्डे पानी में  डुबोकर रखें। उसके बाद इन्हे सुखाकर इनके ऊपर थोड़ा कोकोनट ऑयल या बेबी ऑयल  लगा लें।

नेल पेंट हटाने के लिए अच्छी क्वालिटी के रिमूवर का इस्तेमाल करना चाहिए,  खराब क्वालिटी का रिमूवर नाखूनों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।

रिमूवर से नेल पेंट हटाने के बाद नाखूनों पर ऑलिव ऑइल, कोकोनट ऑयल या फिर  कैस्टर ऑयल लगाकर कुछ देर मालिश करें और इसे 30-40 मिनट के लिए लगे रहने  दें।

बिना मेकअप के सुंदर कैसे दिखे 15 टिप्स और घरेलू उपाय