सफेद बालों को काला करने का नेचुरल तरीका
esylifehindi.com
उम्र से पहले बालों का सफेद होना एक बड़ी समस्या है, इससे लोगों की पर्सनाल्टी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।
कुछ चीजों का ध्यान रखकर और घरेलू उपाय की मदद से आप अपने सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला बना सकते हैं।
सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला करने के लिए बराबर मात्रा में मेहंदी के पत्तों का पाउडर और इंडिगो पाउडर लें।
दोनों सामग्रियों को आपस में मिक्स करके एक पतला हेयर डाय जैसा पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को हेयर डाय की तरह ही बालों में लगाये, पेस्ट बालों की जड़ों तक लगना चाहिए।
अब इसे कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें और सूखने के बाद बालों को नार्मल पानी से धो लें।
महीने में 2-3 बार इसी तरह इसका उपयोग कर सकते हैं। इससे सफेद बाल काले होने लगेंगे।
इंडिगो पाउडर आपको किसी भी आयुर्वेदिक स्टोर में आसानी से मिल जाएगा।
इसके साथ-साथ अपने खानपान का विशेष ख्याल रखें और बालों पर कम से कम हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
रेगुलर एक्सरसाइज करें और दिनभर खूब पानी पिएं।
बालों के लिए 10 बेस्ट हर्बल शैम्पू के नाम
Click Here
Arrow