esylifehindi.com
आजकल घनी और मोटी आईब्रो फैशन में है, चेहरे पर मास्क पहनने के कारण लोगों की सबसे पहली नजर अब आंखों पर ही पड़ती है, ऐसे में मोटी, घनी, काली व खूबसूरत आईब्रो आपकी पर्सनैलिटी में निखार ला सकती हैं।
कुछ महिलाओं की Eyebrows बेहद पतली व कम होती है, ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप अपनी आइब्रों को घना और मोटा बना सकती है।
आइब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कैस्टर ऑयल सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है, आप रात को सोने से पहले आइब्रो पर कैस्टर ऑयल से हल्की मालिश कर सकते हैं।
ऑलिव ऑयल भी Eyebrows की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है, रात को सोने से पहले इसे आइब्रो पर लगाकर उंगली से धीरे-धीरे मालिश करें और पूरी रात लगा छोड़ दें।
बादाम रोगन तेल भी पतली Eyebrows को घना और खूबसूरत बनाने में मददगार होता है। इसमें अच्छी मात्रा में विटामिन E पाया जाता है जिससे आइब्रो की ग्रोथ तेज होती है।
बालों की ग्रोथ के लिए प्याज का रस अच्छा होता है, आप अपनी Eyebrows को काला, घना व खूबसूरत बनाने के लिए इसका उपयोग भी कर सकती है।
पतली आइब्रो को मोटा व घना बनाने के लिए विटामिन E ऑयल से Eyebrows की हल्की मालिश करें और फिर इसे रातभर के लिए लगा छोड़ दें, अगली सुबह इसे पानी से धो लें।
एलोवेरा के पत्ते से उसका जेल निकालकर इससे आइब्रो ही हल्की-हल्की मालिश करें और फिर 20-30 मिनट के लिए लगा छोड़ दें, उसके बाद पानी से इसे साफ कर लें।
इसके अलावा आप चाहे तो नारियल तेल, टी ट्री ऑयल, जोजोबा ऑयल और रोसमेरी ऑयल से भी आइब्रो की मालिश कर सकती है, ये सभी ऑयल हेयर ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद होते है।