ऑयली हेयर (तैलीय बालों) के लिए असरदार घरेलू उपाय

by Beepak bhatt

09-04-2022

अगर आप भी गर्मी के मौसम में अपने तैलीय और चिपचिपे बालों से परेशान रहते  हैं, तो फिर इस समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

नारियल तेल को गुनगुना करके इससे अपने बालों की मालिश करें और रातभर लगा छोड़ दें, अगली सुबह हर्बल शैम्पू से बाल धो लें।

नारियल तेल

शैम्पू करने के बाद एक कप पानी में 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिक्स करके  इसे बालों पर लगाएं और कुछ देर लगे रहने के बाद फिर साफ पानी से बाल धो  लें।

एप्पल साइडर विनेगर

एलोवेरा जेल को स्कैल्प और बालों में लगाकर इससे स्कैल्प की मालिश करें और कुछ देर लगे रहने के बाद हर्बल शैम्पू से बाल धो लें।

एलोवेरा जेल

शैम्पू में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर, इससे बाल धोने से भी ऑयली हेयर की समस्या पर काबू पाया जा सकता है।

बेकिंग सोडा

अपने बालों में हफ्ते में एक बार अंडे का हेयर मास्क भी जरूर लगाए, यह बालों से जुड़ी हर समस्या के लिए फायदेमंद होता है।

अंडा

जो लोग अंडे का इस्तेमाल नहीं कर सकते, वे अपने बालों में दही लगा सकते हैं। दही का पेस्ट भी बालों के लिए बेहद लाभकारी होता है।

दही

ऑयली हेयर की समस्या दूर करने के लिए जोजोबा ऑयल भी काफी अच्छा होता है, इससे सिर की अच्छे से मालिश करें।

जोजोबा ऑयल

शैम्पू करने के बाद कंडीशनर को स्कैल्प पर न लगाएं, इसे केवल बालों के ऊपर ही लगाए।

ये गलतियां न करें

ऑयली स्कैल्प से बचने के लिए बालों को बहुत ज्यादा गर्म पानी से न धोएं, नार्मल या हल्के गुनगुने पानी से ही बाल धो सकते हैं।

ये गलतियां न करें

बालों को रोज शैम्पू से न धोएं, हफ्ते में 2 बार भी शैम्पू का इस्तेमाल करें।

शैम्पू का कम इस्तेमाल

बालों पर बहुत ज्यादा हेयर प्रोडक्ट्स जैसे हेयर जेल, वैक्स, कलर, स्प्रे व सुगंध का इस्तेमाल भी न करें।

हेयर प्रोडक्ट्स

बालों के लिए बेस्ट हर्बल शैम्पू के नाम

Click Here

Arrow