Hair Fall रोकने के लिए जदरदस्त घरेलू उपाय

esylifehindi.com

हेयर पैक

एक चम्मच एलोवेरा जेल, दो चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच अरंडी तेल के पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाकर सिर की अच्छे से मालिश करें, एक से डेढ़ घंटे लगे रहने के बाद हर्बल शैम्पू से बाल धो लें।

Circled Dot

प्याज का रस

दो चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच लाल प्याज के रस को मिक्स करके, बालों की  जड़ों में लगाए और फिर धीरे-धीरे सिर की मालिश करें, 30 मिनट बाद हर्बल  शैम्पू से बाल धो लें।

Circled Dot

विटामिन E ऑयल

दो चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच नारियल तेल में दो विटामिन E कैप्सूल का  जेल मिक्स करके इससे स्कैल्प की अच्छे से मालिश करें, 40-50 मिनट लगे रहने  के बाद बाल धो लें।

Circled Dot

अंडा और बादाम तेल

एक अंडे के सफेद भाग और दो-तीन चम्मच बादाम तेल के मिश्रण को स्कैल्प में लगाए, 30-35 मिनट लगे रहने के बाद शैम्पू से बाल धो लें।

Circled Dot

दही हेयर पैक

अपने बालों की लंबाई के हिसाब से थोडी दही लें, इसे फेंट कर थोड़ा पतला कर  लें, उसके बाद दही को बालों में लगाए और 30-35 मिनट लगे रहने के बाद हर्बल  शैम्पू से बाल धो लें।

Circled Dot

हर्बल पेस्ट

एक चम्मच हिना पाउडर, एक चम्मच शिकाकाई पाउडर और एक चम्मच आंवला पाउडर में  थोड़ा पानी मिक्स करके एक पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को बालों में लगाए और  30-35 मिनट लगे रहने के बाद बाल धो लें।

Circled Dot

सही डाइट

हेयर फॉल रोकने के लिए अपनी डाइट में ओमेगा 3 फैटी एसिड, प्रोटीन, विटामिन  C, विटामिन E, आयरन व जिंक जैसे पोषक तत्वों को अवश्य शामिल करें।

Circled Dot

हेयर प्रोडक्ट्स

हेयर फॉल पर काबू पाने के लिए बहुत ज्यादा हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी न  करें, हेयर प्रोडक्ट्स की जगह अपने खान-पान पर ज्यादा ध्यान दें और अपनी  जीवन शैली में सुधार करें।

Circled Dot

बालों के लिए बेस्ट हर्बल शैम्पू के नाम

Arrow