esylifehindi.com
दाढ़ी पर कैस्टर ऑयल लगाकर इससे हल्के हाथों से मालिश करें, पूरी रात इसे लगा रहने दें और अगली सुबह बियर्ड शैम्पू से धो लें।
एक विटामिन E कैप्सूल का ऑयल निकालकर इसमें थोड़ा बादाम रोगन ऑयल मिक्स करें और इसे बियर्ड पर लगाए, हल्की मालिश करें और रातभर के लिए लगा छोड़ दें।
बियर्ड ग्रोथ के लिए अपनी डाइट में बायोटिन फूड्स को अवश्य शामिल करें, इसके लिए सूखे मेवे व अंडे का सेवन कर सकते हैं।
दालचीनी पाउडर में नींबू का रस मिक्स करके, दाढ़ी वाली जगह पर लगाए और 20-25 मिनट लगे रहने के बाद इसे पानी से धो लें।
दाढ़ी के बालों को घना बनाने के लिए उसे अच्छी तरह ग्रो होने दें, जल्दी-जल्दी शेव न करें।
दाढ़ी धोने के लिए फेस वॉश या साबुन की जगह किसी अच्छे बियर्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें।
दाढ़ी पर कंघी करना भी बेहद फायदेमंद होता हैं, इसके लिए अच्छी क्वालिटी की बियर्ड कॉम्ब का इस्तेमाल करें।
बियर्ड उगाने के लिए डेली चेहरे की मसाज करें। नियमित फेशियल मसाज करने से दाढ़ी की ग्रोथ में सुधार होता हैं।
अपने भोजन में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, विटामिन सी, विटामिन ई व विटामिन डी युक्त खाद्य पदार्थों को अवश्य शामिल करें।