Miss Universe Harnaaz Kaur Sandhu के बढ़ते वजन का कारण

esylifehindi.com

मिस यूनिवर्स Harnaaz Kaur Sandhu को हाल ही में उनके बढ़ते वजन को लेकर लोगों द्वारा काफी ट्रोल किया गया।

अब लोगों को जवाब देते हुए हरनाज ने अपने बढ़ते वजन का कारण बताया, उनके बढ़ते वजन का कारण हैरान कर देने वाला है।

दरअसल, Harnaaz Kaur Sandhu एक खास तरह की बीमारी से पीड़ित है जिस वजह से उनका वजन इतनी तेजी से बढ़ रहा है।

हरनाज को Celiac बीमारी है, इस बीमारी में लोगों को ग्लूटेन फूड्स से एलर्जी होती है। ग्लूटेन फूड्स सही से डाइजेस्ट न हो पाने के कारण वजन बढ़ने लगता है।

दरअसल, ग्लूटेन फूड्स जैसे गेंहू, जौ व राई में एक खास तरह का प्रोटीन होता है, जिससे हरनाज को एलर्जी है।

इस वजह से उन्हें रोटी तक खाना मना है। celiac रोग इतना खतरनाक है कि यह प्रतिरक्षा प्रणाली को बहुत ज्यादा प्रभावित कर सकता है।

डायरिया, कब्ज, मोटापा, पेट दर्द, सूजन, मांसपेसियों में ऐंठन, जोड़ों में दर्द आदि, Celiac रोग के कुछ आम लक्षण है।

ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को ऐसे लक्षण दिखें तो उन्हें डॉक्टर से एक बार अपने शरीर की जांच अवश्य करानी चाहिए।

बता दें कि, हरनाज कौर संधू का जन्म 3 मार्च, 2000, चंडीगढ़ (पंजाब) में हुआ और 21 साल की उम्र में उन्होंने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था।

उम्मीद है कि हरनाज जल्दी की इस बीमारी से बाहर निकल आएंगी और भारत का नाम आगे भी रौशन करती रहेंगी।