| Easy Life Hindi |
मानसून सीजन आने वाला है, ऐसे में आपको अपने बालों का खास ख्याल रखने की जरूरत होगी।
कुछ आसान टिप्स की मदद से आप इस सीजन में भी अपने बालों को मजबूत, मुलायम व खूबसूरत बना सकते हैं।
शैम्पू व कंडीशनर
अपने बालों के अनुरूप अच्छी कंपनी के कम केमिकल वाले शैम्पू व कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
नारियल तेल की मालिश
मॉनसून में नारियल तेल की मालिश सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है, वीक में 2-3 बार मालिश जरूर करें।
गीले बालों पर कंघी
मॉनसून में बाल अक्सर गीले रहते है, आपको गीले बालों पर कभी भी कंघी का उपयोग नहीं करना है।
गीले बाल बंधना
मॉनसून में गीले बालों को बांधने की गलती से भी बचें। बालों को अच्छी तरह सूखने के बाद ही बांधें।
हेयर ट्रिम
लड़के हेयर फॉल से बचने के लिए इस मौसम में बालों को ट्रिम करके छोटा रख सकते हैं।
टोपी या स्कार्फ
इस सीजन में बालों को धूल-मिट्टी व प्रदूषण से बचा के रखें, इसके लिए टोपी या स्कार्फ का इस्तेमाल करें।
हॉट हेयर टूल्स से दूरी
इस मौसम में गलती से भी ड्रायर, हेयर स्ट्रेट टूल्स व हेयर कर्लिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें।
डाइट का ख्याल
अपने भोजन में उचित मात्रा में प्रोटीन, फैट्स, विटामिन्स व मिनरल्स शामिल करें। फास्ट फूड्स से दूर रहें।
बालों के लिए ऐलोवेरा और नारियल तेल के फायदे व उपयोग