कुछ समय से hair botox के बारे में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा देखने को मिली है।
कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स अपने बालों को आकर्षक बनाने एक लिए इस ट्रीटमेंट का सहारा ले रहे हैं।
Hair Botox बालों को स्वस्थ रखने के लिए एक केमिकल-फ्री डीप कंडीशन ट्रीटमेंट है।
इसमें आर्गन ऑयल, विटामिन बी 5, विटामिन E और BONT- L पेप्टटाइड जैसे कंपाउंड्स को मिलाकर बालों में लगाया जाता है।
एक अच्छी बात यह है की इसमें स्किन बोटॉक्स ट्रीटमेंट की तरह इंजेक्शन का उपयोग नहीं किया जाता है
इस ट्रीटमेंट की मदद से डैमेज बालों को फिर से स्वस्थ, सुंदर और चमकदार बनाया जा सकता है।
रूखे, बेजान, पतले और दो मुंहे बालों की समस्या के लिए यह ट्रीटमेंट काफी ज्यादा लाभकारी हो सकती है।
यह एक महंगी ट्रीटमेंट में इसमें काफी खर्चा आता है, साथ ही जरुरी नहीं की आपको मनचाहा रिजल्ट मिलें।
हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट करने के बाद भी कुछ दिनों तक बालों का खास ख्याल रखना होता है।