त्वचा के लिए Evion 400 Capsule के बेहतरीन फायदे

esylifehindi.com

Evion 400 कैप्सूल के अंदर विटामिन E ऑयल होता है, जो त्वचा से जुड़ी कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होता है।

Evion 400 कैप्सूल के अंदर मौजूद जेल के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे को साफ, सुंदर और खूबसूरत बना सकते हैं।

इसे एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाने से कील-मुंहासों की समस्या कम होती है।

पिंपल्स के कारण चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों को कम करने में भी यह बेहद फायदेमंद है।

डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए इसे आंखों के नीचे लगाकर मालिश कर सकते हैं।

पिगमेंटेशन कम करने में भी Evion 400 का उपयोग बेहद फायदेमंद हो सकता है।

उम्र से पहले झुर्रियों की समस्या को कम करने के लिए इससे आप चेहरे की मालिश कर सकते हैं।

त्वचा का रूखापन दूर करके चेहरे की चमक बढ़ाने में भी इसका इस्तेमाल फायदेमंद होता है।

इसके उपयोग से फाइन लाइन्स की समस्या काफी हद तक कम होती है।

धूप से जली त्वचा (sun burn) के लिए भी इसका उपयोग फायदेमंद होता है।

विटामिन E जेल त्वचा का कालापन दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

फटी एड़ियों के लिए आप वैसलीन के साथ मिक्स करके इसका उपयोग कर सकते हैं।

कैस्टर ऑयल से साथ evion 400 capsule के जेल को मिक्स करके उसका उपयोग दाढ़ी की ग्रोथ बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है।

डॉक्टर की सलाह से शरीर में विटामिन E की पूर्ति के लिए इसका सेवन भी किया जा सकता है।

बालों के लिए Evion 400 कैप्सूल के बेहतरीन फायदे

Arrow