Deepak Bhatt
www.easylifehindi.com
खीरा फेस पैक सामग्री
घर पर खीरे का फेस पैक बनाने के लिए आपको आधा चम्मच कद्दूकस किया खीरा और एक चम्मच एलोवेरा जेल की जरूरत होती।
फेस पैक बनाने की विधि
कद्दूकस किए खीरे और एलोवेरा जेल को एक कटोरी में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। दोनों सामग्री आपस में अच्छे से मिल जानी चाहिए
उपयोग का तरीका
अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट इसे चेहरे पर लगा के छोड़ दें और फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें।
कितनी बार उपयोग करें
गर्मियों के मौसम में हफ्ते में 2-3 बार आप खीरा और एलोवेरा के इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फायदे
खीरे के इस फेस पैक से त्वचा को पोषण मिलता है। जिससे त्वचा पर निखार बढ़ता है और त्वचा साफ, सुंदर, कोमल और ग्लोइंग नजर आती है।
कील-मुंहासे दूर करने में सहायक
खीरे का यह फेस पैक कील-मुंहासों की समस्या को दूर करने में भी मदद करता है और इससे पिंपल्स के निशान भी कम होते हैं।
त्वचा को जवां रखें
Cucumber Face Pack के उपयोग से चेहरे पर मौजूद झुर्रियां व फाइन लाइन्स भी कम होती है और चेहरा खूबसूरत और जवां रहता है।
टैनिंग दूर करें
तेज धूप के कारण हुए टैनिंग की समस्या के लिए भी खीरा और एलोवेरा का यह फेस पैक बेहद लाभकारी होता है। साथ ही इससे त्वचा को ठंडक भी प्रदान होती है।
नोट
अगर आप पहली बार Cucumber Face Pack इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर इस्तेमाल से पहले एक बार इसका पैच टेस्ट भी जरूर कर लें।
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए घरेलू उपाय