से बढ़ाये चेहरे का निखार

Coffee Face Pack

Deepak Bhatt

www.easylifehindi.com

फेस पैक बनाने के लिए सामग्री

कॉफी फेस पैक बनाने के लिए हमे केवल एक चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच शहद की आवश्यकता पड़ेगी

फेस पैक बनाने की विधि

एक कटोरी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं और दोनों को आपस में अच्छी तरह मिक्स करके एक पेस्ट बना लें।

इस्तेमाल का तरीका

अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाए, हाथों से  हल्की मालिश करें और  10-15 मिनट तक इसे चेहरे पर ही लगे रहने दें। उसके बाद पानी से इसे धो लें।

कितनी बार उपयोग करें

आप हफ्ते में 2 बार इसका उपयोग कर सकते हैं। साथ ही इसे हर बार फ्रेश बनाकर  ही इस्तेमाल करें, बचे हुए पेस्ट को दोबारा इस्तेमाल न करें।

कॉफी फेस पैक के फायदे

कॉफी फेस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे की अच्छी तरह सफाई होती है, डेड  स्किन सेल्स से भी छुटकारा मिलता है और त्वचा पर निखार बढ़ता है।

एंटी-एजिंग गुण 

कॉफी और शहद के इस फेस पैक में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज होती है, जो  झुर्रियों को कम करने और त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में मदद  करते हैं।

दाग-धब्बे कम करें

कॉफी फेस पैक दाग-धब्बे और झाइयों को दूर करने में भी सहायक होता है, साथ ही इससे पिंपल्स की समस्या में भी लाभ मिलता है।

सन-बर्न की समस्या में राहत

सन बर्न यानी धूप से जली त्वचा को ठीक करने में भी कॉफी और शहद का यह फेस  पैक बेहद लाभकारी होता है। गर्मियों के लिए यह एक बेस्ट फेस पैक है।

ध्यान दें

बहुत ज्यादा सेंसेटिव स्किन वाले लोग इसका उपयोग न करें। साथ ही इसका  इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपनी कलाई पर लगाकर इसका पैच टेस्ट भी जरूर  कर लें।

त्वचा के लिए 15 बेस्ट घरेलू फेस पैक