त्वचा के लिए नारियल तेल के 10 जादुई फायदे

ELH

नारियल तेल बालों के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है, आइये इसके फायदे और उपयोग के बारे में जानते हैं।

रात को सोने से पहले चेहरे पर नारियल तेल की मालिश करने से चेहरे का निखार बढ़ता है और चेहरे पहले से ज्यादा खूबसूरत दिखता है।

निखरी त्वचा

चेहरे पर नारियल तेल की मालिश करने से त्वचा का रूखापन दूर होता है, यह मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है।

नेचुरल मॉइश्चराइजर

नारियल में विटामिन-E कैप्सूल का जेल मिक्स करके, आंखों के नीचे मालिश करने से डार्क सर्कल्स को कम किया जा सकता है।

डार्क सर्कल्स

तेज धूप में बाहर निकलने से पहले त्वचा पर नारियल तेल लगाने से त्वचा पर सूरज की हानिकारक UVA  और UVB किरणों का कम असर होता है।

धूप से बचाव

धूप से जली त्वचा पर नारियल तेल लगाने से आराम मिलता है, सनबर्न के लिए नारियल तेल सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।

सनबर्न

चेहरे पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए भी रोजाना नारियल तेल की मालिश करना फायदेमंद हो सकता है।

एंटी-एजिंग गुण

हल्की चोट या कट के घाव जल्दी भरने के लिए भी नारियल तेल फायदेमंद होता है। घाव जल्दी भरने के लिए इसका उपयोग हल्दी के साथ भी कर सकते हैं।

घाव भरने में मददगार

Oily Skin के लिए सबसे अच्छे FACE WASH