CC Cream

के फायदे और उपयोग

ELH

CC Cream एक कॉम्प्लेक्शन केयर क्रीम है, चेहरे की रंगत को सही करने के साथ-साथ इसके अनेकों फायदे हैं।

CC Cream का मुख्य कार्य चेहरे की रंगत निखारना है, यह क्रीम त्वचा की असमान रंगत को समान करने में मदद करती है।

चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए भी सीसी क्रीम का उपयोग किया जाता है। हल्के मेकअप के रूप में इसका उपयोग कर सकते हैं।

इसके साथ ही सीसी क्रीम चेहरे के पिंपल्स और दाग-धब्बों को ढकने का भी कार्य करती है। इसके लिए डबल कोट भी लगा सकते हैं।

सीसी क्रीम में सन प्रोटेक्शन गुण भी मौजूद होते हैं, यह त्वचा को सूर्य की तेजी हानिकारक किरणों से बचाने का कार्य करती है।

कैसे इस्तेमाल करें

इसका उपयोग करना काफी आसान है, मटर के दाने जितनी सीसी क्रीम लेकर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाना होता है।

कब उपयोग करें

पार्टी, डिनर, डेट, ऑफिस या किसी मीटिंग में जाने से पहले इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

NOTE :

सीसी क्रीम काले दाग-धब्बे, कील-मुंहासे और असमान रंगत को दूर नहीं करती है। यह सिर्फ इन्हें ढकने का कार्य करती है।

सीसी क्रीम हमेशा किसी अच्छी और विश्वसनीय कंपनी की ही इस्तेमाल करनी चाहिए। लोकल ब्रांड की सीसी क्रीम से बचें।

बाजार मर मौजूद बेस्ट CC Cream 

Arrow