बालों को लंबा, घना व मजबूत बनाने वाले बेस्ट फूड्स 

आंवला

विटामिन सी से भरपूर आंवला बालों के लिए सबसे अच्छे फूड्स में से एक है, इसके सेवन से बाल लंबे समय तक काले और मजबूत रहते है।

Circled Dot

अंडा

अंडा प्रोटीन और बायोटिन का एक बेहतरीन सोर्स है, जो हेयर ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है।

Circled Dot

पालक

पालक में विटामिन C, विटामिन A व आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते है, जो बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

Circled Dot

संतरा

संतरा विटामिन C का सबसे अच्छा स्रोत है इसके सेवन से भी हेयर ग्रोथ अच्छी रहती है।

Circled Dot

एवोकाडो

एवोकाडो में भरपूर मात्रा में विटामिन E पाया जाता है जो बालों को लंबा, घना व मजबूत बनाने में मददगर है।

Circled Dot

बादाम

प्रोटीन व विटामिन E से भरपूर बादाम भी बालों की सेहत के लिए काफी ज्यादा लाभकारी होते हैं।

Circled Dot

अलसी बीज

प्रोटीन व विटामिन E से भरपूर बादाम भी बालों की सेहत के लिए काफी ज्यादा लाभकारी होते हैं।

Circled Dot

स्प्राउट्स

प्रोटीन, विटामिन व मिनरल्स से भरपूर अंकुरित अनाज हेयर फॉल रोकने में आपकी मदद कर सकते हैं।

Circled Dot

शिमला मिर्च

इसमें विटामिन C पाया जाता है जो हेयर ग्रोथ में मददगर है।

Circled Dot

मछली

मछली में प्रोटीन के साथ ओमेगा 3 फैटी एसिड भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है जिससे बाल हेल्दी रहते हैं।

Circled Dot

खीरा

खीरा शरीर को अंदर से ठंडक प्रदान करता है और इसमें विटामिन सी भी पाया जाता है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।

Circled Dot

दही

बालों को हेल्दी बनाने में दही का सेवन भी जरूरी है, इसमे अच्छे बैक्टीरिया होते है जो स्किन व बालों के लिए लाभकारी होते हैं।

Circled Dot

किशमिश

आयरन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर किशमिश बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

Circled Dot

पीनट बटर

प्रोटीन, विटामिन E व हेल्दी फैट से भरपूर पीनट बटर भी बालों को हेल्दी रखता है।

Circled Dot

बालों के लिए 10 बेस्ट हर्बल शैम्पू के नाम