पेट की चर्बी (Belly Fat) कम करने के असरदार तरीके

Arrow

अनियमित जीवन-शैली व गलत खानपान के कारण कुछ लोगों का पेट बहुत ज्यादा बाहर निकल जाता है।

Circled Dot

मोटा पेट न केवल पर्सनाल्टी को प्रभावित करता है, बल्कि इससे शरीर मे कई तरह की परेशानियां भी बढ़ने लगती हैं

Circled Dot

ऐसे में पेट की अतिरिक्त चर्बी कम करने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं, इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

Circled Dot

पेट की चर्बी कम करने के लिए सबसे पहले बॉडी को हाइड्रेटेड रखें और इसके लिए दिनभर 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।

Circled Dot

अपनी डाइट में लीन प्रोटीन सौर्स जैसे अंडे का सफेद भाग, चिकन ब्रेस्ट व व्हाइट फिश को शामिल करें।

Circled Dot

हरि सब्जियां व सलाद को अपनी डाइट में जरूर ऐड करें।

Circled Dot

आंवला, पपीता, सेब, अनार, अनानास, कीवी व एवोकाडो जैसे फलों का सेवन करें।

Circled Dot

बॉडी को डिटॉक्स करें, इसके लिए खीरा, नींबू व पुदीने से बना डिटॉक्स वाटर का इस्तेमाल करें।

Circled Dot

इंटरमिटेंट फास्टिंग करना शुरू कर दें, इसमें 16/8 डाइट रूटीन को फॉलो करें।

Circled Dot

नियमित योग व एक्सरसाइज करें, जिससे अतिरिक्त कैलोरी बर्न हो सके।

Circled Dot

अपने भोजन से फास्ट फूड्स और ऑयली फूड्स को बिल्कुल बाहर कर दें।

Circled Dot

चीनी व मैदे से बनी चीजों का सेवन भी कम कर दें, ये चर्बी बढ़ाने का कार्य करते हैं।

Circled Dot

दिनभर में 4-5 छोटी-छोटी मील लें, एक बार में अधिक भोजन न करें।

Circled Dot

पर्याप्त नींद लें और तनाव से दूर रहें।

Circled Dot

मोटापा कम करने की आयुर्वेदिक दवा ---