महिलाओं के लिए कुछ बेहतरीन Beauty Hacks

Easy Life Hindi

नेल पेंट को नाखून से बाहर निकलने से बचाने के लिए, नाखून के चारों तरफ  fevicol का पतला कोट लगाएं और जब नेल पेंट सूख जाए, तब इसे हटा दें।

नेल पेंट को जल्दी सुखाने के लिए, एक बाउल में बर्फ वाला ठंडा पानी भरें और  नेल पेंट लगाने के बाद उँगलियों को उसमें डुबो दें, कुछ ही सेकंड में नेल  पेंट अच्छी तरह सूख जाएंगी।

पलकों को घना व लम्बा दिखाने के लिए, पहले अपनी पलकों पर थोड़ा सा बेबी  पाउडर लगाएं और उसके बाद मस्कारा लगाएं, आपकी पलकें पहले से काफी घनी और  लंबी दिखेंगी।

पिंस (pins) बालों से न निकलें, इसके लिए बालों पर लगाने से पहले इन पर  थोड़ा हेयर स्प्रे छिड़के, और फिर सूखने के बाद इनका इस्तेमाल करें, पिंस  अपनी जगह से नहीं हिलेंगी।

किसी फंक्शन या पार्टी में जाने से पहले आंखों की सूजन दूर करने के लिए,  5-10 मिनट के लिए ग्रीन टी बैग्स को आंखों के ऊपर रखें और उसके बाद ठंडे  पानी से आंखों पर छींटे मारे।

सूखे मस्कारे में जान डालने के लिए, इसमें lens solution की कुछ बूंदे डाल दें और उसे अच्छे से शेक करे और फिर इसका कमाल देखें।

फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए रात को इन पर अच्छी तरह वैसलिन लगा ले और  फिर इनके ऊपर से मोजे पहन कर सो जाए, अगली सुबह आपको रिजल्ट दिख जाएगा।

बालों को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए शैम्पू करने से 40-50 मिनट पहले  बालों पर अच्छी तरह सरसों का तेल लगा लें और उसके बाद शैम्पू से बाल धोएं,  बालों में कंडीशनर की जरुरत नहीं पड़ेगी।

कॉटन बॉल में गुलाब जल या कच्चा दूध लगाकर हल्के मेकअप को आसानी से हटा सकते हैं। यह दोनों मेकअप रिमूवर का काम करते हैं।

भारत में ऑयली स्किन के लिए 15 बेस्ट फेस वाश

Arrow