निखरी त्वचा के लिए

Banana Face Pack

| Easy Life Hindi |

केला पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसका इस्तेमाल न सिर्फ सेहत बनाने के  लिए किया जाता है, बल्कि यह त्वचा के लिए भी बेहद लाभकारी होता है।

केले में कई प्रकार के विटामिन व मिनरल्स पाए जाते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ  रखने और त्वचा का निखार बढ़ाने में मदद करते हैं। आइये जानते हैं इसके  इस्तेमाल के बारे में

सामग्री

घर पर केले का फेस पैक बनाने के लिए आपको केवल एक पका हुआ केला और एक चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी।

स्टेप 1

सबसे पहले एक कटोरी में केले को अच्छी तरह मैस कर लें और इसका एक पेस्ट बना लें।

स्टेप 2

उसके बाद इसमें शहद मिलाए और फिर दोनों को चम्मच की मदद से आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें।

स्टेप 3

अब इस पेस्ट को उंगलियों की मदद से अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाए।

स्टेप 4

कुछ देर इसे सूखने के लिए छोड़ दें और जब यह अच्छी तरह सूख जाए तब ताजे पानी से चेहरा धो लें।

फायदे

केले और शहद का यह फेस पैक चेहरे की चमक बढ़ाने, त्वचा का रूखापन दूर करने  और कील-मुहांसे व दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है।

कितनी बार उपयोग करें

अच्छे रिजल्ट के लिए आप वीक में 2-3 बार तक इसका उपयोग कर सकते हैं।

गर्मियों के मौसम के लिए कम बजट में 10 बेस्ट फेस क्रीम