by Deepak Bhatt
www.easylifehindi.com
बेकिंग सोडा को कुछ लोग मीठा सोडा या खाने का सोडा के नाम से भी जानते है।
इसके अल्काइन सब्सटेंस में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल व एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए लाभकारी होते हैं।
दो चम्मच संतरे के रस में आधा चमच बेकिंग सोडा मिक्स करके चेहरे पर लगाने से चेहरे का ग्लो बढ़ता है।
बैकिंग सोडा और पानी के मिश्रण के इस्तेमाल से चेहरे पर दाग-धब्बों की समस्या कम होती है।
नारियल तेल के साथ बेकिंग सोडा को मिक्स करके अंडर-आर्म्स पर लगाने से कालापन दूर होता है।
बैकिंग सोडा को पानी के साथ मिक्स करके ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाने से भी लाभ मिलता है।
धूप से जली त्वचा पर बैकिंग सोडा का पेस्ट लगाने से लाभ मिलता है और त्वचा पहले जैसी होने लगती है।
काली गर्दन यानी डार्क नेक की समस्या के लिए भी मीठा सोडा का पेस्ट लाभदायक होता है।