esylifehindi.com
बादाम फेस पैक
बादाम सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है, फेस पैक के रूप में बादाम का इस्तेमाल करने से चेहरे साफ, सुंदर, मुलायम और खूबसूरत बनता है।
सामग्री :
घर पर बादाम का फेस पैक बनाने के लिए 4-6 बादाम और थोड़े कच्चे दूध की जरूरत होगी।
बनाने का तरीका
बादाम को रातभर के लिए दूध में भिगोकर रख दें, और फिर अगली सुबह इसे दूध के साथ ही पीसकर एक पेस्ट बना लें। यह पेस्ट न तो बहुत ज्यादा पतला होना चाहिए और न ही बहुत ज्यादा गाढ़ा।
उपयोग का तरीका
इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 20-25 मिनट लगे रहने के बाद चेहरा ताजे पानी से धों लें।
फायदे
बादाम फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरा पर जमा गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल दूर होता है जिससे चेहरा साफ, सुंदर और चमकदार दिखाई देता है।
पिंपल्स
चेहरे पर होने वाले कील-मुंहासे और काले दाग-धब्बों की समस्या को कम करने के लिए, बादाम फेस पैक का इस्तेमाल बेहद लाभकारी होता है।
झाइयों से छुटकारा
बादाम फेस पैक चेहरे की झाइयों को कम करने में भी काफी मददगार होता है, इसमें अच्छी मात्रा में विटामिन E पाया जाता है जो झाइयों को कम करके त्वचा का निखार बढ़ाता है।
झुर्रियों से निजात
बादाम में एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं, इसके इस्तेमाल से त्वचा पर उम्र से पहले पड़ने वाली झुर्रियों से भी निजात मिल सकता है और त्वचा जवां व खूबसूरत दिखाई देती है।
डार्क सर्कल से छुटकारा
बादाम फेस पैक के इस्तेमाल से आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या भी कम होती है, हालांकि इसे आंखों के नीचे बड़ी ही सावधानी से लगाना चाहिए।
सनबर्न
तेज धूप के कारण चेहरे का रंग फीका पड़ना या चेहरे पर जलन जैसी समस्याओं के लिए भी बादाम का फेस पैक बेहद फायदेमंद होता है।