डाबर लाल तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान | Dabur Lal Tel Ke Fayde Nuksan

डाबर लाल तेल के फायदे (dabur lal tel ke fayde) : शिशु के लिए तेल की मालिश बेहद फायदेमंद होती है। बच्चे की मालिश जन्म के 4-6 हफ्ते बाद शुरू हो जाती है जो लगभग 2-3 साल तक चलती है। तेल की मालिश करने से बच्चों के शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है, हड्डियां व मांसपेशियां स्वस्थ रहती हैं और त्वचा संबंधी समस्याओं का खतरा कम होता है, साथ ही इससे बच्चों की नींद में भी सुधार होता है। कुल मिलाकर बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए तेल की मालिश बेहद जरूरी होती है।

शिशु की मालिश के लिए आप नारियल तेल, बादाम तेल या जैतून के तेल का उपयोग कर सकते हैं या फिर किसी खास प्रकार के आयुर्वेदिक तेल का उपयोग भी कर सकते हैं। बेबी मसाज के लिए बेस्ट आयुर्वेदिक तेल की बात की जाए तो इसमें सबसे पहला नाम डाबर लाल तेल (dabur lal tel) का आता है। लाल तेल में शंखपुष्पी, रतनजोत, कपूर व तिल के तेल का उपयोग किया जाता है जो बच्चों के सम्पूर्ण विकास में काफी मददगार होता है।

डाबर लाल तेल (dabur lal tel) वैसे तो बच्चों के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है, लेकिन इससे संबंधित लोगों के मन में काफी सावल होते हैं, जैसे डाबर लाल तेल किस चीज से बना होता है, इसका इस्तेमाल किस मौसम में करना चाहिए, क्या इसे बच्चे के बालों पर लगा सकते हैं या फिर क्या डाबर लाल तेल से बच्चे के स्किन टोन पर कोई असर पड़ता है? इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं सब सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे। साथ ही डाबर लाल तेल के फायदे (dabur lal tel ke fayde), इसे लगाने की विधि व इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में भी जानेंगे।

डाबर लाल तेल क्या है – What is Dabur Lal Tel in Hindi

dabur lal tel

लाल तेल, डाबर कंपनी द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक तेल है जिसका उपयोग मुख्य रूप से बच्चों के शरीर की मालिश करने के लिए किया जाता है। लाल तेल की मालिश करने से बच्चे स्वस्थ व तंदरुस्त रहते हैं, ऐसा माना जाता है की यह बच्चों के शरीर को मजबूत बनाने में भी मदद करता है। साथ ही बच्चों की त्वचा के लिए भी डाबर लाल तेल के फायदे (dabur lal tel ke fayde) अच्छे हैं।

सबसे अच्छी बात है की यह एक आयुर्वेदिक उत्पाद है और बच्चों के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है और यह हर जगह आसानी से उपलब्ध हो जाता है। देखा गया है की अक्सर डॉक्टर द्वारा भी डाबर लाल तेल की मालिश करने की सलाह दी जाती है। डाबर लाल तेल में मौजूद घटक और लाल तेल के फायदे जानने के लिए, लेख को पढ़ना जारी रखें।

डाबर लाल तेल में शामिल सामग्री – Dabur Lal Tel Ingredients in Hindi

जैसा की हम ऊपर बता चुके हैं की डाबर लाल तेल एक आयुर्वेदिक तेल है जिसमें कई सारी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। लाल तेल में मौजूद मुख्य घटकों और उनकी खूबियों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

शंखपुष्पी (Shankhpushpi)शंखपुष्पी एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जो त्वचा को संक्रमण से बचाने और त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करती है। साथ ही यह कमजोरी को दूर करने में भी सहायक होती है।

रतनजोत (Ratanjyot) – रतनजोत शिशु की त्वचा को बाहरी तोर पर स्वस्थ रखने और त्वचा को संक्रमण से बचाने में मदद करती है।

तिल का तेल (Sesame Oil) – डाबर लाल तेल में तिल का तेल भी शामिल होता है जो त्वचा को रूखा नहीं होने देता, साथ ही यह हड्डियों व मांसपेसियों को भी मजबूती प्रदान करता है।

कपूर (Camphor) – कपूर ब्लड सर्कुलेशन को सही रखता है जो शिशु के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है।

उरद (Urad) – यह हड्डियों व मांसपेसियों को पोषण देने का कार्य करता है जिससे हड्डियां व मांसपेशियां स्वस्थ रहती हैं।

डाबर लाल तेल के फायदे – Dabur Lal Tel Benefits in Hindi

dabur lal tel ke fayde

1. हड्डियों व मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करे

शिशु की हड्डियों व मांसपेशियों के लिए डाबर लाल तेल की मालिश बेहद फायदेमंद होती है। इससे शिशु की हड्डियां व मांसपेशियां मजबूत व स्वस्थ रहती हैं। साथ ही यदि शिशु की हड्डियों में किसी तरह की कोई मामूली कमजोरी हो तो उसे भी ठीक करने में मदद मिल सकती है।

2. शिशु की त्वचा के लिए उपयोगी

डाबर लाल तेल के फायदे (dabur lal tel ke fayde) शिशु की त्वचा के लिए भी अच्छे हैं। लाल तेल में मौजूद शंखपुष्पी व रतनजोत बच्चे की त्वचा को संक्रमण से बचाने और त्वचा को स्वस्थ व चमकदार बनाने में मददगार होते हैं। शिशु की त्वचा बहुत ज्यादा सेंसेटिव होती है जिससे संक्रमण का खतरा अधिक होता है, ऐसे में लाल तेल के उपयोग से शिशु की त्वचा को संक्रमण से बचाने में काफी मदद मिल सकती है।

3. बच्चे की शारीरिक विकास के लिए

बच्चे की शारीरिक विकास के लिए तेल की मालिश बेहद फायदेमंद मानी जाती है। लेकिन इसके लिए तेल अच्छा होना चाहिए, ऐसा न हो की आप बच्चे की मालिश के लिए किसी भी तेल का उपयोग करने लग जाएं। यदि डाबर लाल तेल की बात करें तो यह क्लिनिकली टेस्टेड है जो शिशु के शारीरिक विकास को दोगुना तेजी (2x) से बढ़ाने में मदद करता है।

4. नींद में सुधार करें

शिशु के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद बेहद अहम होती है। 1-6 महीनें तक के शिशु के लिए 9-10 घंटे की अच्छी नींद जरूरी मानी जाती है। लेकिन कुछ कारणों से कभी-कभार शिशु की नींद में असर पड़ता है जो उसकी हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता। ऐसे में डाबर लाल तेल की मालिश करने से शिशु की नींद में भी सुधार होता है और वह अच्छी नींद लेता है।

5. ब्लड सर्कुलेशन

डाबर लाल तेल से मालिश करने के फायदे (dabur lal tel ke fayde) की आगे बात करें तो इससे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है। दरअसल, इसमें मौजूद कपूर व तिल का तेल रक्त संचार को सही रखने में मदद करते हैं, जो बच्चे की हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है और इससे कई गंभीर बीमारियों का खतरा कम होता है।

Read More : डाबर च्यवनप्राश खाने के फायदे, उपयोग व नुकसान

डाबर लाल तेल का उपयोग – Dabur Lal Tel Use in Hindi

डाबर लाल तेल का उपयोग बच्चों की मालिश के लिए किया जाता है। जन्म के 1-2 महीनें के बाद डॉक्टर की सलाह के बाद इसका उपयोग किया जा सकता है। लाल तेल से बच्चे के हाथ-पैर, कमर व छाती की मालिश की जाती है, इसे मुख्य रूप से शरीर की मालिश के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है, इससे बच्चे के सिर की मालिश नहीं की जाती। सिर की मालिश के लिए आप किसी अन्य तेल का उपयोग कर सकते हैं।

डाबर लाल तेल लगाने की विधि – Dabur Lal Tel Kaise Use Kare

डाबर लाल तेल लगाने के फायदे जानने के बाद इसे लगाने की सही विधि के बारे में भी जान लेते हैं, क्योंकी सही विधि से बच्चे के शरीर की मालिश करना बेहद जरूरी होता है। लाल तेल से बच्चे की मालिश करने के तरीके के बारे में नीचे बताया गया है।

  • लाल तेल से शिशु की मालिश करने से पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें।
  • उसके बाद शिशु को मालिश के लिए तैयार करें, उसके साथ थोड़ा खेले और उसका मूड अच्छा करें।
  • शिशु के पैरों से मालिश की शुरुआत करें।
  • अपनी हथेली में थोड़ा लाल तेल ले और इसे शिशु के पैरों, तलवों और उंगलियों के बीच अच्छे से लगाएं और धीरे-धीरे ऊपर से नीचे की ओर हाथ फेरते हुए शिशु के पैरों की मालिश करें।
  • उसके बाद ठीक इसी तरह शिशु के हाथों की भी मालिश करें।
  • फिर हल्के हाथों से शिशु के कंधे और सीने की मालिश करें।
  • उसके बाद शिशु के पेट और पीठ की भी मालिश करें।

ध्यान रहे की शिशु की मालिश करते समय आपको ज्यादा जोर नहीं लगाना है, बिल्कुल धीमे हाथों से शिशु के शरीर की मालिश करनी चाहिए, यदि आप इसे न कर पाएं तो आप इसके लिए किसी अनुभवी महिला की मदद ले सकते हैं।

डाबर लाल तेल कब लगाना चाहिए – Dabur Lal Tel Kab Lagana Chahiye

डाबर लाल तेल (dabur lal tail) से शिशु की मालिश करने का सबसे अच्छा समय वो होता है जब शिशु अच्छे मूड में हो। अच्छे मूड में शिशु की मालिश करने से वह मालिश का पूरा आनंद लेता है जिससे आपको भी मालिश करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। शिशु की मालिश के लिए आप दिन में कई एक समय निश्चित कर लें और रोज उसी समय मालिश करे तो ज्यादा अच्छा होगा। शिशु को नहलाने से पहले या नहलाने के बाद उसकी मालिश कर सकते हैं।

डाबर लाल तेल ठंडा है या गरम – Dabur Lal Tel Garam Hota Hai Ya Thanda

डाबर लाल तेल (dabur lal tail) में मौजूद कुछ घटक जैसे शंखपुष्‍पी व कपूर ठंडी तासीर के होते हैं, जबकि तिल का तेल गर्म तासीर का होता है। इस लिहाज इसे आप किसी भी मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दियों के मौसम में इसके उपयोग से किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती, लेकिन गर्मी के मौसम में इसके उपयोग से पहले शिशु के पैर के तलवों में इसे लगाकर इसका टेस्ट जरूर कर लें। यदि शिशु को किसी तरह की समस्या महसूस हो या त्वचा पर कोई प्रभाव दिखें तो इसका इस्तेमाल न करें।

डाबर लाल तेल कितने महीने के बच्चे को लगाना चाहिए

डाबर लाल तेल (dabur lal tel) का उपयोग शिशु के जन्म के 4-6 हफ्ते के बाद किया जा सकता है। 4-6 हफ्ते के बाद शिशु की त्वचा ठीक से विकसित हो जाती है और शिशु की बॉडी मालिश के लिए तैयार हो जाती है। हालांकि, आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका उपयोग करना चाहिए, क्योंकी कई बार परिस्थिति अलग भी हो सकती है।

डाबर लाल तेल के नुकसान – Dabur Lal Tel Side Effects in Hindi

डाबर लाल तेल (dabur lal tel) पूरी तरह से सुरक्षित है, इसमें किसी भी प्रकार की कोई ऐसी चीज का इस्तेमाल नहीं किया गया है जो बच्चे के हानिकारक हो। लेकिन हो सकता है की कुछ मामलों में यह बच्चों की त्वचा को सूट न करें, ऐसे में इसके उपयोग से पहले एक बार इसका टेस्ट जरूर कर लें। बेहतर होगा की आप डॉक्टर की सलाह से ही इसका उपयोग करने और यदि इसके उपयोग से बच्चे को किसी तरह की कोई समस्या महसूस हो तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें और डॉक्टर को सूचित करें।

Read More : डाबर हनी के 8 अध्भुत फायदे व सेवन का सही तरीका

डाबर लाल तेल की कीमत – Dabur Lal Tel Price in Hindi

500 ml डाबर लाल तेल के पैक की कीमत लगभग 375 रुपए के आसपास है। आप इसे किसी भी मेडिकल शॉप से खरीद सकते हैं, साथ ही यह ऑनलाइन भी आसानी से मिल जाता है। ऑनलाइन amazon पर इसके ऊपर अच्छा डिस्काउंट भी मिल जाता है। amazon पर कीमत चेक करें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. क्या मालिश से पहले लाल तेल को गर्म करना होता है?

Ans. जी नहीं, इसे गर्म करने की जरूरत नहीं है, आप सीधे इससे शिशु की मालिश कर सकते हैं।

Q. क्या गर्मी में लाल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं?

Ans. लाल तेल का इस्तेमाल किसी भी मौसम में किया जा सकता हैं। लेकिन गर्मी में कम मात्रा में भी इसका उपयोग करें तो बेहतर होगा साथ ही इस विषय में एक बार डॉक्टर की सलाह भी जरूर लें।

Q. क्या डाबर लाल तेल में नारियल का तेल मिक्स कर सकते हैं?

इसमें आप नारियल का तेल मिक्स कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे की नारियल का तेल प्योर होना चाहिए। साथ ही डाबर लाल तेल के साथ मिक्स करने से पहले इसे बच्चे की पैर के तलवे पर लगाकर एक बार टेस्ट भी जरूर कर लें।

Q. क्या लाल तेल से बच्चों के सिर की मालिश कर सकते हैं?

Ans. लाल तेल बॉडी मसाज ऑयल है, इसका उपयोग केवल शरीर की मालिश के लिए किया जाता है। बच्चे के सिर की मालिश के लिए आप किसी अन्य तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इस विषय में डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

डाबर लाल तेल बच्चों के शरीर की मालिश करने के लिए एक अच्छा आयुर्वेदिक तेल है, इसके इस्तेमाल से बच्चों के शारीरिक विकास में काफी मदद मिल सकती है साथ ही इससे त्वचा भी स्वस्थ रहती है। लेकिन इसका उपयोग आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए। उम्मीद है की डाबर लाल तेल के फायदे (dabur lal tel ke fayde) से संबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा, यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

9 thoughts on “डाबर लाल तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान | Dabur Lal Tel Ke Fayde Nuksan”

  1. क्या डाबर लाल तेल किसी प्रकार बच्चे के मुह मे चला जाए तो ये कोई जहरीला असर थोड़ी दिखायेगा

    Reply
    • aap ise baby ke sir par bhi rakh sakte hain, isme aisa koi aisa harmful ingredient nhi hai jo balo ko nuksan pahunchaye, or isse babby ke chehre ke rang par koi asar nhi hota, balki is se baby ki skin health hogi.

      Reply

Leave a Comment