डाबर गुलाबरी (गुलाब जल) के फायदे, नुकसान व उपयोग | Dabur Gulab Jal Ke Fayde Nuksan

Dabur Gulab Jal Ke Fayde | गुलाब जल त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। स्किन का ग्लो बढ़ाने, दाग-धब्बे दूर करने, चेहरे की क्लींजिंग करने व डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने जैसी कई समस्याओं के लिए गुलाब जल उपयोगी होता है। गुलाब जल आप घर पर बना सकते हैं या फिर बाजार से बना बनाया भी खरीद सकते हैं। भारत की प्रसिद्ध आयुर्वेदिक कंपनी डाबर द्वारा बनाया गया गुलाबरी जल काफी लोगों द्वारा पसंद किया जाता हैं और आज हम डाबर गुलाब जल के फायदे व उपयोग (dabur gulabari rose water ke fayde) के बारे में जनेंगे।

डाबर कंपनी अपने आयुर्वेदिक उत्पादों के लिए दुनियाभर में जानी जाती है। इस कंपनी द्वारा बनाये गए कई उत्पाद लोगों द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं। डाबर कंपनी द्वारा शुद्ध गुलाब जल (Dabur Gulabari Rose Water) का निर्माण भी किया जाता है, जिसका इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। डाबर गुलाब जल के फायदे (dabur gulab jal ke fayde) की बात करें तो इसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के घरेलू फेस पैक में किया जाता हैं, साथ ही यह चेहरे को तरोताजा रखने, चेहरे की क्लींजिंग करने व चेहरे का ग्लो बढ़ाने में सहायक होता है।

डाबर गुलाब जल के फायदे – Dabur Gulabari Rose Water Ke Fayde

dabur rose water benefits in hindi

1. सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी

डाबर गुलाब जल (Dabur Gulabari) की सबसे अच्छी बात हैं कि यह सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी हैं। स्त्री-पुरुष दोनों ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दी-गर्मी किसी भी मौसम में आप त्वचा पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ड्राई व ऑयली स्किन दोनों के लिए ही डाबर गुलाब जल के लाभ (dabur gulabari ke fayde) अच्छे हैं।

2. डाबर गुलाबरी के फायदे फेस क्लींजिंग के लिए

डाबर गुलाबरी (Dabur Rose Water) का इस्तेमाल फेस क्लीनजर के रूप में भी किया जा सकता हैं। रुई की मदद से आप इससे चेहरे की सफाई कर सकते हैं। इससे चेहरा साफ, सुंदर और चमकदार दिखता हैं। बाजार में मिलने वाले महंगे-महंगे फेस क्लीनजर की जगह आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं और रात को सोने से पहले इससे चेहरे की सफाई कर सकते हैं।

3. नेचुरल फेस टोनर

डाबर गुलाब जल के फायदे (dabur gulabari rose water ke fayde) की आगे बात करें तो इसका इस्तेमाल फेस टोनर के रूप में भी किया जाता हैं, यह एक नेचुरल टोनर हैं। इसके इस्तेमाल से एक्स्ट्रा ऑयल साफ होता हैं और चेहरे पर कसावट आती हैं। टोनर के तौर पर इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक कॉटन बॉल में थोड़ा गुलाब जल मिक्स करें और इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाये, कुछ देर चेहरे पर लगा रहने के बाद चेहरा पानी से धो लें।

4. हानिकारक केमिकल युक्त है

डाबर गुलाब जल (Dabur Gulabari Rose Water) की एक अन्य खास बात हैं कि इसमें किसी प्रकार का कोई हानिकारक तत्व इस्तेमाल नहीं किया गया हैं। कंपनी का दावा हैं कि यह पाराबेन व अल्कोहल फ्री प्रोडक्ट हैं। इसका त्वचा पर किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हैं।

5. त्वचा हाइड्रेट रहती है

डाबर गुलाबरी के फायदे (Dabur rose water benefits in hindi) की आगे बात करें तो यह चेहरे को हाइड्रेट रखने में मदद करता हैं यानी इसके इस्तेमाल से चेहरे पर नमी बनी रहती हैं। साथ ही यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने का भी कार्य करता हैं। कुल मिलाकर यह स्किन को रूखा और बेजान होने से बचाता हैं।

6. त्वचा में ताजगी का अहसास

गुलाब जल से स्किन को ठंडक मिलती हैं और इसके इस्तेमाल से स्किन तरोताजा, फ्रेश व चमकदार नजर आती हैं। अक्सर देखा गया हैं कि तेज धूप, धूल-मिट्टी व प्रदुषण के कारण चेहरे का ग्लो फीका पड़ने लगता हैं और चेहरा मुरझाया हुआ सा दिखाई देता हैं, इससे बचने के लिए डाबर गुलाब जल का इस्तेमाल काफी हद तक लाभप्रद होता हैं।

7. साफ, सुंदर और आकर्षक त्वचा

डाबर गुलाब जल (Dabur Gulabari) त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल कम करके डेड स्किन को साफ करने का काम करता हैं। साथ ही इसके इस्तेमाल से चेहरे की अच्छी तरह सफाई होती हैं जिससे चेहरा साफ, सुंदर, कोमल और आकर्षक नजर आता हैं।

8. दाग-धब्बे व मुहासों के लिए असरदार

स्किन के लिए डाबर गुलाब जल के फायदे (dabur gulab jal ke fayde) की आगे बात करें तो इसके इस्तेमाल से चेहरे के काले दाग-धब्बे व मुंहासों से भी छुटकारा मिलता हैं। इसके लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल अलग-अलग फेस पैक जैसे एलोवेरा फेस पैक, बेसन फेस पैक, मुल्तानी मिट्टी फेस पैक, हल्दी पेस पैक व चंदन फेस पैक में भी कर सकते हैं।

डाबर गुलाबरी के अन्य फायदे – Dabur Gulab Jal Ke Fayde

  • चेहरे की झाइयां व झुर्रियों को दूर करने में भी डाबर गुलाब जल काफी सहायक होता हैं।
  • आंखों के नीचे काले घेरे कम करने में भी इसका इस्तेमाल काफी उपयोगी होता हैं।
  • इसके इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो बढ़ता हैं।
  • फटे होंठों व फटी एड़ियों को मुलायम व कोमल बनाने के लिए भी डाबर गुलाबरी गुलाब जल के फायदे अच्छे हैं।
  • ऑयली स्किन के लिए भी इसका उपयोग काफी फादेमंद होता हैं।
  • मेकअप साफ करने के लिए भी डाबर गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

डाबर गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे करें – Dabur Gulabari Rose Water Uses In Hindi

dabur gulab jal uses in hindi

डाबर गुलाब जल का इस्तेमाल (dabur gulabari use in hindi) आप घरेलू फेस पैक या फेस स्क्रब बनाने के लिए कर सकते हैं या फिर इससे सीधा रुई की मदद से चेहरे की सफाई कर सकते हैं। चेहरे पर गुलाब जल का इस्तेमाल इस प्रकार से किया जा सकता हैं।

  • सबसे पहले नार्मल पानी से चेहरा धो लें और फिर चेहरा अच्छी तरह सूखा लें।
  • उसके बाद एक कॉटन बॉल या कॉटन पैड लें और उसमें थोड़ा गुलाब जल डालें।
  • अब इससे अपने पूरे चेहरे व गर्दन की अच्छी तरह सफाई करें।
  • उसके बाद इसे कुछ देर चेहरे पर ही लगा रहने दें और फिर पानी से चेहरा धो लें।
  • बिना मेकअप के सुंदर कैसे दिखे 15 टिप्स और घरेलू उपाय

डार्क सर्कल्स के लिए डाबर गुलाब जल का इस्तेमाल – Dabur Gulabari Uses For Dark Circles

  • दो कॉटन बॉल लें और उन्हें डाबर गुलाब जल से हल्का गिला कर लें।
  • अब एक जगह आराम से लेट जाएं और गुलाब जल युक्त कॉटन बॉल को आंखों के ऊपर रख दें।
  • इस बीच आपकी आंखें बंद होनी चाहिए।
  • 5 से 10 मिनट आप ऐसे ही लेटे रहें और उसके बाद ठंडे पानी से आंखें धो लें।
  • इसके इस्तेमाल से आंखों को ठंडक और आराम मिलता हैं जिससे डार्क सर्कल्स कम होते हैं।
  • डार्क सर्कल्स पूरी तरह से हटाने के लिए तनाव से दूर रहे, अच्छा भोजन करें, खूब पानी पिएं और अच्छी नींद लें।

फटे होंठों के लिए डाबर गुलाब जल का उपयोग – Dabur Gulab Jal Uses For Dry Lips

जैसा कि ऊपर बताया गया हैं कि फटे होंठों के लिए भी डाबर गुलाब जल के फायदे अच्छे हैं इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जिससे होंठ नर्म व मुलायम रहते हैं। इसके लिए आप रुई की मदद से डाबर गुलाब जल को होठों पर लगा सकते हैं। साथ ही आप गुलाब जल में एक विटामिन ई कैप्सूल का जेल मिक्स करके भी इसके पेस्ट को फटे होंठों पर लगा सकते हैं।

डाबर गुलाब जल युक्त कुछ घरेलू फेस पैक

डाबर गुलाब जल का इस्तेमाल आप कई प्रकार के घरेलू पैक में भी कर सकते हैं। डाबर गुलाबरी गुलाब जल युक्त कुछ बेहतरीन फेस पैक इस प्रकार हैं।

डाबर गुलाबरी गुलाब जल के नुकसान – Dabur Gulabari Gulab Jal Side Effects in Hindi

कुछ दिन डाबर गुलाबरी का इस्तेमाल करने के बाद अभी तक इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट सामने नहीं आया हैं। अगर इसके इस्तेमाल के बाद आपकी स्किन में जलन, खुजली या फिर कोई अन्य परेशानी हो तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें। अगर संभव हो सके तो आप गुलाब जल को घर पर ही बनाये, इसे घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता हैं।

डाबर गुलाबरी गुलाब जल की कीमत – Dabur Gulabari Rose Water Price in Hindi

डाबर गुलाबरी गुलाब जल की कीमत ज्यादा नहीं हैं यह काफी किफायती प्रोडक्ट हैं। 250 ml डाबर गुलाबरी रोज वाटर की कीमत लगभग 70-80 रुपए के आसपास हैं। आप इसे अपने आसपास किसी भी केमिस्ट शॉप या फिर ऑनलाइन amazon या किसी दूसरी वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. क्या डाबर गुलाब (gulabari rose water) का इस्तेमाल डेली किया जा सकता हैं?

A. जी हाँ, आप इसका इस्तेमाल डेली कर सकते हैं। रोज रात के समय इससे चेहरे की सफाई कर सकते हैं या इससे मेकअप साफ कर सकते हैं।

Q. चेहरे पर डाबर गुलाब जल कब लगाना चाहिए?

A. आप इसे किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं, बेहतर परिणाम के लिए रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें।

Q. डाबर गुलाब जल चेहरे पर किसे अप्लाई करें?

A. कॉटन बॉल की मदद से आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। साथ ही इसे एक स्प्रे बोतल में डालकर चेहरे पर इसका स्प्रे कर सकते हैं।

Q. क्या डाबर गुलाब जल को आंखों के अंदर भी डाल सकते हैं?

A. गुलाब जल को आंखों के लिए भी काफी उपयोगी माना जाता हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।

Q. डाबर गुलाब जल (Dabur Rose Water) से चेहरा कैसे साफ करें? 

A. एक कॉटन बॉल को गुलाबरी गुलाब जल से गीला करें और फिर इससे पूरे चेहरे और गर्दन की सफाई करें, उसके बाद चेहरा पानी से धो लें। साथ ही आप इससे चेहरे पर स्प्रे करके कॉटन पैड से चेहरे की सफाई कर सकते हैं।

Q. क्या डाबर गुलाब जल से डार्क सर्कल्स दूर होते हैं?

A. जी हाँ, डार्क सर्कल्स कम करने के लिए भी डाबर गुलाबरी फायदेमंद हैं। साथ ही डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए आप अपने खानपान पर भी ध्यान दें, ज्यादा तनाव न लें और पूरी नींद लें। साथ ही बॉडी को हाइड्रेट रखें व मोबाइल का कम इस्तेमाल करें।

Q. क्या डाबर गुलाबरी (Dabur Gulab Jal) का इस्तेमाल मेकअप रिमूवर के रूप में भी किया जा सकता है?

A. जी हाँ आप इसका इस्तेमाल मेकअप रिमूवर के रूप में भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

डाबर गुलाबरी गुलाब जल के फायदे नुकसान व उपयोग जानने के बाद यह कहा जा सकता हैं की यह एक बेहतरीन प्रोडक्ट हैं और त्वचा के लिए इसके लाब अध्भुत हैं। इसका उपयोग क्लींजर, टोनर व मॉइस्चराइज़र के रूप में किया जा सकता हैं साथ ही इसका उपयोग आप फेस पैक के साथ भी कर सकते हैं व मेकअप साफ करने में भी यह कारगर हैं। डाबर गुलाब जल आपके ब्यूटी प्रोडक्ट में जरूर शामिल होना चाहिए।

उम्मीद हैं की आपको इजी लाइफ हिंदी का यह आर्टिकल डाबर गुलाब जल के फायदे नुकसान व उपयोग पसंद आया होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही आप इस आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। 

आपके लिए कुछ उपयोगी आर्टिकल

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

3 thoughts on “डाबर गुलाबरी (गुलाब जल) के फायदे, नुकसान व उपयोग | Dabur Gulab Jal Ke Fayde Nuksan”

Leave a Comment