स्किन के लिए Evion 400 का उपयोग, फायदे व नुकसान | Evion 400 Uses in Hindi For Face

Evion 400 uses in hindi for face – चेहरे से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के लिए Evion 400 के बेहतरीन फायदे हैं। इसके इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स, दाग-धब्बे, कील, मुहासें व चेहरे की झाइयां कम होती हैं और चेहरा साफ, सुंदर और ग्लोइंग नजर आता है। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल फटे होंठों को मुलायम बनाने, फटी एड़ियों को ठीक करने व गर्दन का कालापन दूर करने के लिए भी उपयोगी होता है। स्किन की इन समश्याओं के लिए Evion 400 का उपयोग (evion 400 benefits for skin in hindi) कैसे किया जाता है, इसके बारे में हम इस लेख में आगे जनेंगे।

एवियन 400 क्या है – What is Evion 400 Capsule

evion 400 vitamin e capsule

Evion 400 विटामिन E युक्त कैप्सूल हैं। विटामिन ई एक प्रकार की वसा में घुलनशील विटामिन है और जिसमें अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं और त्वचा को क्षतिग्रस्त होने से बचाते हैं। विटामिन ई फूड्स की बात करें तो यह बादाम, मूंगफली, सूरजमुखी का तेल, नारियल तेल, अखरोट आदि में प्राकृतिक रूप में पाया जाता है। जबकि त्वचा और बालों के लिए इसका ऑयल भी इस्तेमाल किया जाता है।

विटामिन ई त्वचा को जवां बनाये रखने, चेहरे का ग्लो बढ़ाने, झुर्रियां कम करने व डार्क सर्कल्स दूर करने में सबसे सहायक होती हैं। आगे जानते हैं की स्किन के लिए Evion 400 के क्या फायदे हैं और स्किन पर इसका उपयोग (evion 400 uses in hindi for face) कैसे किया जाता हैं।

 स्किन के लिए एवियन 400 के  फायदे – Evion 400 Benefits For Skin in Hindi

  •  Evion 400 के इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन दूर होता हैं और स्किन ग्लोइंग होती है।
  • डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए Evion 400 के फायदे बेहतरीन हैं। इसके इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स कम होते हैं जिससे चेहरे की सुंदरता बढ़ती है।
  • ऑयल स्किन के लिए भी इसका इस्तेमाल काफी लाभप्रद होता है।
  • चेहरे की झाइयों व झुर्रियों के लिए भी Evion 400 काफी उपयोगी है।
  • दाग-धब्बे, कील व मुंहासों के लिए  Evion 400 का उपयोग फायदेमंद होता है।
  • स्किन व्हाइटनिंग के लिए भी इसका उपयोग लाभकारी होता हैं।
  • फटे होंठों को मुलायम व खूबसूरत बनाने के लिए Evion 400 उपयोगी है।
  • इसके इस्तेमाल से गर्दन का कालापन भी दूर हो सकता है।
  • इसके इस्तेमाल (evion 400 uses in hindi for face) से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता हैं और चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है।

स्किन के लिए एवियन 400  का उपयोग – Evion 400 Uses in Hindi For Face

 Evion 400 क्या हैं और स्किन के लिए इसके क्या लाभ हैं के बारे में जानने के बाद अब यह भी जान लेते हैं की आखिर इसका उपयोग कैसे करें। चेहरे के लिए Evion 400 का उपयोग (evion 400 uses for face in hindi) कई तरीकों से किया जा सकता हैं। इस लेख में हम आपको इसके इस्तेमाल के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं।

1. डार्क सर्कल्स के लिए Evion 400 का इस्तेमाल

vitamin e capsule benefits for dark circles

डार्क सर्कल्स के कई कारण होते हैं। नींद की कमी, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल, तनाव व चिंता डार्क सर्कल्स होने के कुछ मुख्य कारण हैं। ऐसे में आंखों के नीचे का कालापन या डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए इन चीजों पर ध्यान देने के साथ Evion 400 का इस्तेमाल बेहद लाभकारी होता हैं। डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए Evion 400 का इस्तेमाल (evion 400 uses in hindi for face) इस प्रकार किया जा सकता हैं।

सामग्री

  • एक Evion 400

उपयोग की विधि

  • रात को सोने से पहले चेहरा अच्छी तरह पानी से धो लें।
  • एक Evion 400 कैप्सूल का जेल निकाले।
  • अब जेल को अपनी उंगली की मदद से आंखों के नीचे लगाए।
  • थोड़ी देर इससे आंखों के निचे हल्के हाथों से मालिस करें।
  • पूरी रात इसे लगा छोड़ दें।
  • अगली सुबह पानी से चेहरा धो लें।
  • ऐसा 15-20 दिन तक रोज करें।

2. ड्राई स्किन के लिए Evion 400 का इस्तेमाल

सामग्री

  • एक Evion 400 कैप्सूल
  • बादाम तेल

उपयोग की विधि

  • Evion 400 ऑयल के साथ बादाम का तेल मिक्स कर लें
  • अब इस पेस्ट को उँगलियों की मदद से चेहरे पर लगाए
  • हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें
  • कुछ देर लगे रहने के बाद चेहरा किसी अच्छे फेस वाश से धो लें
  • उसके बाद चेहरे पर मॉइस्‍चराइजर जरूर लगाए
  • बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें 

3. चेहरे की झुर्रियों के लिए Evion 400 का उपयोग

evion 400 uses for face wrinkles

सामग्री

  • एक Evion 400 कैप्सूल
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल

उपयोग की विधि

  • सबसे पहले एलोवेरा के पत्ते को बीच से काटकर उसके अंदर का गूदा निकाल लें
  • अब एलोवेरा जेल के गूदे में  Evion 400 कैप्सूल का जेल अच्छी तरह मिक्स कर लें
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए और हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें
  • 30-40 मिनट इसे चेहरे पर लगा रहने दें
  • उसके बाद किसी अच्छे फेस वाश से चेहरा धो लें
  • Mamaearth फेस वाश के फायदे

Evion 400 और एलोवेरा दोनों में एन्टी-एजिंग गुण होते हैं जो चेहरे की त्वचा पर कसावट लाने और बढ़ती उम्र के कारण होने वाले फेस रिंकल (झुर्रियां) कम करने में सहायक होते हैं। आप हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

4. मुंहासों के लिए Evion 400 कैप्सूल का उपयोग

Evion 400 कैप्सूल का उपयोग (evion 400 uses in hindi for face) चेहरे के मुंहासे और फुंसियों के लिए भी फायदेमंद होता हैं। इसके उपयोग से फेस पर पिम्पल्स नहीं होते और चेहरा साफ व सुंदर होता हैं। दरअसल, इसमें मौजद एंटीऑक्सीडेंट गुण मुंहासों को ठीक करने में मददगार होते हैं। मुंहासों के लिए Evion 400 कैप्सूल का इस्तेमाल आप एलोवेरा जेल, हल्दी, टी-ट्री ऑयली या फिर कैस्टर ऑयल के साथ मिक्स कर के सकते हैं।

5. चेहरे के दाग-धब्बों के लिए Evion 400 का उपयोग

evion 400 uses for dark spots

सामग्री

उपयोग का तरीका

  • अरंडी के तेल में Evion 400 कैप्सूल का जेल अच्छी तरह मिक्स कर लें
  • अब इसे प्रभावित जगह पर लगाए (पूरे फेस पर भी लगा सकते हैं)
  • पूरी रात इसे चेहरे पर लगा रहने दें
  • अगली सुबह किसी अच्छे फेस वाश से चेहरा धो लें

पिंपल्स के दाग धब्बे व काले निशान को दूर करने के लिए अरंडी तेल और Evion 400 का यह मिश्रण बेहद फायदेमंद (Evion 400 benefits for skin in hindi) है। इसके इस्तेमाल से चेहरा साफ और सुंदर होता हैं। इस पेस्ट का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2-3 बार इसी तरह कर सकते हैं।   

6. चेहरे की झाइयों के लिए Evion 400

सामग्री

उपयोग की विधि

  • तीनों चीजों को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें
  • उसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए
  • हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें
  • 20-25 मिनट इसे चेहे पर लगा छोड़ दें
  • फिर फेस वाश से चेहरा धों लें 

Evion 400 कैप्सूल, अरंडी का तेल और एलोवेरा जेल तीनों ही चीजें स्किन के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती हैं और इनके इस्तेमाल (evion 400 uses in hindi for face) से चेहरे की झाइयां कम होती हैं और चेहरे पर निखार आता हैं। आप हफ्ते में 2-3 बार इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं।

7. चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए Evion 400 का इस्तेमाल

glowing skin

सामग्री

  • दो Evion 400 कैप्सूल

उपयगो की विधि

  • सबसे पहले चेहरा पानी से धो लें और थोड़ा सूखा लें।
  • अब Evion 400 कैप्सूल से इसका ऑयल निकाले और इससे अपने पूरे फेस की मसाज करें।
  • कुछ देर इसे चेहरे पर ही लगा रहने दें और फिर फेस वाश से चेहरा धो लें।
  • आप चाहे तो इसे पूरी रात भी चेहरे पर लगा छोड़ सकते हैं।
  • हफ्ते में 3-4 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए  Evion 400 कैप्सूल का इस्तेमाल (vitamin e capsule for face in hindi) बेहद फायदेमंद होता हैं। इसके कुछ दिन के इस्तेमाल से ही आपको अपने चेहरे की स्किन पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही इसके उपयोग से चेहरे का रंग भी निखरने लगता हैं और चेहरा साफ, सुंदर, मुलायम और आकर्षक नजर आता हैं। 

8. फटें होंठों को मुलायम बनाने के लिए Evion 400

सर्दी के मौसम में होंठ फटना आम बात हैं। फटे होंठ दिखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते इसलिए इनका इलाज भी जरूरी होता हैं। फटे होंठों के लिए भी आप Evion 400 कैप्सूल का इस्तेमाल (evion 400 uses in hindi for face) कर सकते हैं। फटे होठों को कोमल, मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए आप अपने लिप बाम में Evion 400 का जेल मिक्स कर सकते हैं और रात को सोने से पहले इसे अपने होठों पर लगा सकते हैं। इसके साथ ही आप गुलाब जल के साथ भी Evion 400 का जेल मिक्स करके होठों पर लगा सकते हैं, इससे फटे होंठ ठीक होकर मुलायम और गुलाबी होने लगते हैं।

9. सनबर्न ठीक करने के लिए Evion 400 का इस्तेमाल

Evion 400 कैप्सूल के फायदे (evion 400 benefits for skin in hindi) धूप से जली या काली पड़ी त्वचा के लिए भी काफी अच्छे हैं। सनबर्न के कारण जली त्वचा पर विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल लगाने से त्वचा धीरे-धीरे ठीक होने लगती हैं। साथ ही तेज धूप में बाहर निकलने से पहले विटामिन ई युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना भी फायदेमंद होता हैं।

स्किन के लिए Evion 400 के नुकसान – Evion 400 Side Effect For Face in Hindi

Evion 400 कैप्सूल कुछ लोगों की स्किन को सूट नहीं करती हैं इसलिए बेहतर होगा की चेहरे पर इसका उपयोग करने से पहले शरीर के किसी अन्य भाग में इसे लगाकर चेक कर ले। अगर इसके इस्तेमाल (evion 400 uses for face in hindi) से स्किन पर जलन या किसी अन्य तरह की परेशानी होती हैं तो समझ ले की आपको इससे एलेर्जी हैं, ऐसे में इसका उपयोग न करें। 

इसके साथ-साथ चेहरे के लिए एक अच्छी डाइट भी बेहद जरूरी होती हैं। अगर खानपान सही नहीं होगा तो कोई सा भी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लें उसका कोई लाभ चेहरे को नहीं मिलने वाला। चेहरे के लिए सबसे जरूरी डाइट हैं, इसलिए अपने भोजन में प्रोटीन, विटामिन-C, विटामिन-K, विटामिन-A, विटामिन-E व मिनरल्स जैसे पोषक तत्वों को शामिल करें।

Evion 400 की कीमत

Evion 400 का प्राइस काफी कम हैं। एक कैप्सूल की कीमत मात्र 2-4 रूपए के आसपास हैं। किसी भी केमिस्ट शॉप में आपको यह आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। चेहरे के साथ-साथ Evion 400 कैप्सूल का उपयोग बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

क्या evion 400 कैप्सूल खा भी सकते हैं?

जी हाँ, आप इसका सेवन भी कर सकते हैं, लेकिन इसके सेवन से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह भी अवश्य लें। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।

Evion 400 कहाँ से खरीद सकते हैं?

Evion 400 कैप्सूल आपको अपने नजदीकी किसी भी केमिस्ट शॉप में आसानी से मिल जाएगी।

चेहरे पर Evion 400 का इस्तेमाल कैसे करें?

आप ऊपर आर्टिकल में बताए गए तरिके evion 400 uses for face in hindi से चेहरे पर Evion 400 का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या Evion 400 का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ के लिए भी फायदेमंद होता हैं?

जी हाँ, बालों की ग्रोथ और बालों से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्याओं के लिए भी Evion 400 कैप्सूल का इस्तेमाल फायदेमंद होता हैं और इसके विषय में ज्यादा जानने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं। (बालों के लिए evion 400 के फायदे

निष्कर्ष – Conclusion

चेहरे की विभिन्न समस्याओं के लिए Evion 400 का उपयोग (evion 400 uses for face in hindi) बेहद फायदेमंद होता हैं और इसके इस्तेमाल से स्किन से जुड़ी कई तरह की छोटी-छोटी परेशानियां दूर हो सकती हैं। लेकिन स्किन की इन परेशानियों के लिए आपको केवल Evion 400 के भरोसे ही नहीं रहना चाहिए, इसके साथ-साथ एक सही डाइट जरूर लें और चेहरे पर ज्यादा से ज्यादा नेचुरल प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। अगर एक सही डाइट और प्रोडक्ट के साथ इसका इस्तेमाल किया जाए तो यह स्किन के लिए ज्यादा असरदार साबित हो सकता हैं।

उम्मीद हैं की आपको इजी लाइफ हिंदी का यह लेख चेहरे के लिए Evion 400 क उपयोग (evion 400 uses in hindi for face) पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में हमने जाना की Evion 400 क्या हैं, चेहरे के लिए इसके क्या फायदे हैं और किस तरह से इसका उपयोग किया जाता हैं। ब्यूटी और लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारियों के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं और हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं।                 

Disclaimer : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं हो सकता। इजी लाइफ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है, इस तरह के किसी भी उपचार, दवा, डाइट इतियादी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Share on:

Hello readers! My name is Deepak Bhatt, a writer and operator of this website. I've completed my studies from Delhi University, and now through my website, I'm motivating people to improve their lifestyle with authentic and tested information.

3 thoughts on “स्किन के लिए Evion 400 का उपयोग, फायदे व नुकसान | Evion 400 Uses in Hindi For Face”

    • ji han ise aap vitamin-E capsule ko consume bhi kar sakte hain, lekin aapko iska sevan doctor ki salah se hi karna chahiye, wo bhi tab jab aapki sharir me vitamin-E ki kami ho.

      Reply

Leave a Comment